उन्नाव : हसनगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़ित युवती की मौत के बाद मंगलवार को दोपहर में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उसके परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई है कि बेटी के आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए आरोपित को सजा दिलवाए जाने की बात कही। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार दुष्कर्म, लूट व चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही है। इस दौरान पूर्व सीएम के साथ पूर्व विधायक उदयराज यादव, एमएलसी सुनील साजन व राजेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal