पीएम मोदी आज लोकभवन में करेंगे अटलजी की प्रतिमा का अनावरण

पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई भारी पुलिस फोर्स

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजधानी लखनऊ में आ रहे हैं। वह यहां करीब सवा दो घंटे रहेंगे। दोपहर 2:25 पर लखनऊ पहुंचेंगे और करीब 4:40 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के राजधानी आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गयी है। इसके साथ शहर के छोटे-बड़े कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है। एसपीजी की ओर से जारी मिनट टू मिनट संभावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर करीब तीन बजे लोक भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर स्वर्गीय अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनीवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर करीब 2:25 बजे पर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वह एमआई-17 हेलीकाप्टर से लामर्टीनियर कॉलेज मैदान हेलीपैड पर 2:50 बजे उतरेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से लोकभवन जाएंगे। दोपहर तीन बजे से चार बजे तक चलने वाले समारोह में प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे और एबीवी मेडिकल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद फिर एमआई-17 हेलीकाप्टर से वापस अमौसी एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से 4ः40 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए 18 एसपी, 19 एएसपी, 32 सीओ, 42 एसएचओ, 300 उप निरीक्षक, 06 म.उ.नि., 270 हे. कांस्टेबल, 1450 आरक्षी, 200 म. आरक्षी, 8 कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ तैनात की गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com