सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के लिए ट्रोलिंग आम बात है. आए दिन कोई न कोई सेलिब्रिटी ट्रोलिंग का सामना करता हैं कई बार वो ट्रोल करने वालो को इसका मुंहतोड़ जवाब दे देते हैं तो कई बार इसे इग्नोर करना ही बेहतर ऑप्शन मानते हैं. इस बार ट्रोलिंग का लेटेस्ट शिकार हो गई हैं अभिनेत्री तापसी पन्नू. तापसी पिछले दिनों रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ में नजर आईं थीं साथ ही जल्द रिलीज होने वाली ऋषि कपूर की फिल्म ‘मुल्क’ का हिस्सा हैं.
ऐसे में तापसी को ट्रोल करते हुए एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे भद्दी दिखने वाली अभिनेत्री हैं. मैं आशा करता हूं कि उन्हें फिर न देखूं. 2-3 फिल्मों के बाद वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर हो जाएंगीं.” यूजर के इस कमेंट को देखने के बाद तापसी ने अपनी प्रतिक्रिया देने में जरा भी वक्त नहीं लगाया.
तापसी ने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, “लेकिन दो-तीन को पहले ही हो गईं… मुल्क, मनमर्जियां और फिर बदला. और माफ कीजिए मेरी वजह से आपको निराशा होगी लेकिन मैं दो फिल्में और भी साइन कर चुकी हूं… थोड़ा तो और झेलना पड़ेगा.”
इसके साथ ही एक और यूजर ने तापसी को ट्रोल करने की कोशिश की जिसे उन्होंने मुंह बंद कर देने वाला जवाब दे डाला. दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, “अरे क्या बात कर रही हैं आप!! इसमें झेलना कैसा?? मैं तो आपकी फिल्में ही नहीं देखता.. तो पता ही नहीं चलता कब आईं और कब गईं.. जानकारी: तो फॉलो क्यो कर रहा हूं? मुल्क के प्रमोशन के लिए आगे और क्या नौटंकी होगी वो देखने की इच्छा रखता हूं.”
इस ट्वीट का अपने ही तरीके से जवाब देते हुए तापसी ने रिप्लाई किया, “मतलब आपका मनोरंजन तो कर रही हूं मैं. मतलब एक अभिनेत्री का काम तो हो गया. जानकारी: कृप्या अपना टेस्ट सुधारिए तो फिल्म भी देख पाएंगे. जय श्री राम.”
आपको बता दें कि ‘मुल्क’ 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही तापसी पन्नू बहुत जल्द अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘मनमर्जियां’ में भी दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है. फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू को अमिताभ बच्चन के साथ साल 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ से लोकप्रियता मिली थी.