लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक पंकज सिंह का शुक्रवार को जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में हरदोई जाते समय काकोरी के दुर्गागंज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर हंसराज लोधी, विजयपाल सिंह यादव, रविराज लोधी, लवकुश यादव, मनीष गुप्ता, विमल यादव, धीरेंद्र मौर्य धीरू, सुमित यादव प्रधान, चन्दन गुप्ता, गोपी राजपूत, केशरी राव धारा सिंह यादव, विमला श्रीवास्तव, कमलेश लोधी, शिवा गुप्ता, संदीप जयसवाल आदि ने स्वागत किया। वहीं, मोटी नीम चौराहे पर मूलचन्द्र यादव समेत अन्य समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा समेत अन्य विपक्षी दल नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर एनपीआर के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं। यह प्रदेश हम सबका है। सभी मुस्लिमों के सम्मान और सुरक्षा की नैतिक जिम्मेदारी सरकार की है। वह इसमें पीछे नहीं हटेगी। उनसे अपील है कि वह शांति बहाली की प्रक्रिया में सरकार का सहयोग करें और दंगाइयों को चिन्हित कर पुलिस के हवाले करें। इस अवसर पर पार्षद अनुराग पाण्डेय, दिनेश तिवारी, शिवदर्शन सिंह यादव सहित आदि नेता भी पंकज सिंह के साथ मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal