बोले, संगठन बनाकर जनता की करेंगे सेवा
जमशेदपुर : जमशेदपुर (पूर्वी) से मूख्यमंत्री रघुवर दास को हराकर जीते निर्दलीय विधायक सरयू राय ने साफ तौर पर कह दिया है कि वे हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वे सरकार का समर्थन जरूर करेंगे। जमशेदपुर में अपने आवास पर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के पूछे गए एक सवाल के जबाब में कहा कि इस प्रकार की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि वे हेमंत सोरेन सरकार के साथ नहीं रहकर तटस्थ रहेंगे और गुण दोष के आधार पर सरकार का समर्थन करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा मंत्रिमंडल के सबंध में हमें कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। न ही मंत्रिमंडल में मेरे शामिल होने की बात में कोई सच्चाई ही है।
भाजपा में लौटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे किसी भी हालात में भाजपा मे नहीं जाएंगे। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा है और निर्दलीय ही रह कर जनता की सेवा करेंगे। जनता की समस्या और समाधान के लिए विश्वसनीय लोगों की टीम बना कर एक संगठन जरूर खड़ा करेगें। जिस संगठन मे नीचे से ऊपर तक जिम्मेदार पदाधिकारी होंगे। ताकि जनता की जमीनी स्तर की समस्याओं का समाधान हो सके। इसलिए छोटा संगठन होना जरूरी है, क्योकि बिना संगठन के व्यक्तियों के आधार पर काम चल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ कई व्यक्ति हैं । उन सभी लोगों का एक समूह बने, ताकि एक विश्वसनीय टीम बन सके। वही टीम शासन – प्रशासन तक जनता की समस्या को पहुंचाएगी और उनका समाधान करवाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह की ओर से मेरे पास कोई फोन नहीं आया है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है, यह महज अफवाह है
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal