गोरखपुर : बालीवुड अभिनेता रविवार सुबह 9:00 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और महायोगी गुरु गोरखनाथजी का दर्शन किया। गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में 9:15 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं, यहां अपार संभावनाएं हैं। यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है, यहां भी फिल्म शूटिंग के अवसर मौजूद हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गोविंदा को कुंभ मेले की पूरी विस्तार से जानकारी दिया और बताया कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal