नई दिल्ली : उत्तर भारत के अधिकांश जिलों में सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया है। कई नगरों में कोहरे के कहर के चलते वाहन हादसे के शिकार हुए हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में 50 और बिहार में अब तक सर्दी से 36 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर की हालत भी चिंताजनक है। पूरे इलाके में कोहरा सितम ढा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण तीन फ्लाइटों को डाइवर्ट करना पड़ा, जबकि दिल्ली से होकर आने-जाने वाली नार्दर्न रेलवे रीजन की 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। बीते कुछ दिनों से पारा पांच डिग्री के नीचे ही रहा है। सोमवार को भी पारे में गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी पूरी तरह से जीरो है। आम जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। अधिक कोहरा होने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित है। दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया है। यात्रियों से अपील की जा रही है कि वह फ्लाइट का स्टेटस जानने के लिए अपनी एयरलाइन के टच में रहें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal