रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के घटला ब्रिज पर बीती रात दो ट्रकों टक्कर में आग लग गई। आग से ट्रक में सवार तीन लोग जिंदा जल गए, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना रविवार रात करीब दो बजे की है। एक ट्रक माल लादकर खरगोन से अजमेर की ओर जा रहा था। रात करीब दो बजे घटला ब्रिज पर जावरा से इंदौर की ओर आ रहा मार्बल से भरा एक ट्रक उससे टकरा गया।
मिर्ची से भरे आयशर ट्रक में आग लग गई। उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वे जिंदा जल गए। एक व्यक्ति घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर रतलाम, नामली से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और जलते ट्रक की आग पर काबू पाया। उसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। तीनों मृतक खरगोन जिले के बताए गए हैं। उनकी पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal