तीसरी शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट
लखनऊ : जिला शतरंज एसोसिएशन और अविजय चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही तीसरी शैल बाला मेमोरियल ओपन चेस टूर्नामेंट के अंतिम चक्र में स्टडी हाल के पृथ्वी सिंह ने तनिष्क गुप्ता से ड्रा खेल कर 5 अंकों के साथ ख़िताब पर कब्ज़ा किया। आरिफ अली, तनिष्क गुप्ता और आदित्य पन्त सभी ने 4.5-4.5 अंक बनाये परन्तु टाई ब्रेक के चलते क्रमशः दुसरे से चौथे स्थान पर रहे। 4-4 अंक हासिल कर समीर, स्कन्द त्रिपाठी और शनि कुमार सोनी क्रमशः पांचवें से सातवे स्थान पर रहे। स्वर्गीय शैल बाला के पुत्र अतुल कुमार एवं उनके परिवार ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal