विधनू क्षेत्र की घटना, अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहे थे
पत्नी सहित तीन की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती कराया
कानपुर : जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे पिता व नवजात बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी व दो बच्चे कमरे में बेहोशी की हालत में पड़े मिलेे। बुधवार दोपहर जब ट्यूशन टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। बिधनू के गोपाल नगर निवासी अनीस दुबे (40) अपनी पत्नी प्रीति, बेटा अक्षत व बेटी पलक के साथ रहते थे। पांच दिन पहले उनके घर बेटी का जन्म हुआ था। बुधवार दोपहर बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्यूशन टीचर हरिओम उनके घर पहुंचे। कई बार आवाज लगाने के काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो, उन्होंने धक्का देकर उसे खोला।
जैसे ही वह अंदर घुसे तो उन्होंने देखा कि भीतर कमरे में अनीस औंधे मुंह पड़े हुए हैं और अन्य परिवारीजन भी बेसुध पड़े हैं। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने अनीस व उनकी पांच दिन की बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी प्रीति, बेटा अक्षत व बेटी पलक को गम्भीर हालत के चलते हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने अक्षत की हालत सबसे अधिक गंभीर बताई है। सभी का इलाज जारी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal