योगी सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला

एलडीए के वीसी पीएन सिंह आगरा तथा ब्रह्मदेव तिवारी बने कानपुर नगर के नये जिलाधिकारी

लखनऊ : नव वर्ष के दूसरे दिन गुरुवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने पन्द्रह आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। इससे पहले साल के पहले दिन भी 22 आईएएस और 28 वरिष्ठ पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया था। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पीएन सिंह को आगरा का जिलाधिकारी बनाया गया है। उनकी जगह पीसीएफ के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात शिवाकांत द्विवेदी वीसी एलडीए बनाये गये हैं। आगरा के जिलाधिकारी रवि कुमार एनजी प्रमोशन के बाद सचिव पर्यटन, संस्कृति तथा धमार्थ तथा महानिदेशक पर्यटन बनाये गये हैं। प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार से पर्यटन, संस्कृति विभाग तथा महानिदेशक पर्यटन का प्रभार ले लिया गया है। वह प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन तथा उप्र पुर्नगठन समन्वय, भाषा, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, राष्ट्रीय एकीकरण तथा निदेशक प्रशासनिक सुधार के पद पर बने रहेंगे।

कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मिशन निदेशक, एनएचएम वं अधिशासी निदेशक सिफ्सा बनाये गये हैं। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात संजय गोयल को विशेष सचिव राजस्व व प्रभारी राहत आयुक्त तथा अपर संचालक चकबंदी मुख्यालय बनाया गया है। विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग तथा निदेशक नागरिक उड्डयन सूर्यपाल गंगवार को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह अब विशेष सचिव नागरिक उड्डयन होंगे। उनके पास निदेशक नागरिक उड्डयन का भी प्रभार अतिरिक्त रूप से होगा। निदेशक पंचायती राज एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन—ग्रामीण ब्रह्मदेव तिवारी को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है।

विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त किंजल सिंह को निदेशक पंचायतीराज एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन—ग्रामीण की कमान दी गई है। इसके अलावा पांच जनपदों में ज्वांइट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। इनमें औरैया के ज्वांइट मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला को जौनपुर का मुख्य विकास अधिकारी, शामली में ज्वांइट मजिस्ट्रेट अमित पाल को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी, गोरखपुर में ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार को अयोध्या का मुख्य विकास अधिकारी, बागपत में ज्वांइट मजिस्ट्रेट पुलकित गर्ग को सिद्धार्थनगर का मुख्य विकास अधिकारी तथा रायबरेली में ज्वांइट मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com