पहाड़ों पर रुक-रुककर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में बरकरार है। शीतलहर और गलन के प्रकोप के बीच शुक्रवार को सुबह 7 बजे से ही शुरू हुई धीमी-धीमी बारिश की बूंदों ने ठंड और बढ़ा दी। देखते ही देखते राजधानी बारिश के बूंदों में नहा सी गई। तेज बारिश ने जहां ठंड बढ़ाई वहीं हवा ने गलन बरकरार रखी। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को बादलों की आवाजाही के साथ लखनऊ समेत कुछ अन्य स्थानों पर बारिश की संभावना है। हालांकि, शनिवार से मौसम मुख्यत: साफ हो जाएगा। 
बता दें, गुरुवार को लोगों ने गुनगुनी धूप का मजा लिया। सुबह से निकली चटक धूप के कारण लगभग बीस दिनों के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, शाम होते-होते मौसम ने फिर करवट ली। रात में बूंदाबांदी ने फिर से ठंड बढ़ा दी।
बदली छंटी, कम हुआ एक्यूआइ
मौसम साफ हुआ और बदली छंटी तो प्रदूषण से भी कुछ राहत मिली। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 325 रिकार्ड हुआ जो बुधवार की अपेक्षा 71 यूनिट कम रहा। बुधवार को एक्यूआइ 396 के स्तर में पहुंच गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal