डॉ.राकेश कुमार वत्स बनाये गये सचिव
नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ईएनटी-सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. सुरेश चंद्र शर्मा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। गुरुवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति तीन सालों के लिए आयोग के पदाधिकारियों के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके साथ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के सचिव पद के लिए डॉ. राकेश कुमार वत्स का चयन किया है। डॉ. राकेश कुमार वत्स मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के महासचिव हैं। इसके अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा को विनियमित करने वाली केंद्रीय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) को रद्द करके इसकी जगह पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) का गठित किया गया है।
इस का मुख्य उद्देश्य देश में मेडिकल शिक्षा और मेडिकल सेवाओं से संबंधित सभी नीतियां बनाना है। इसके तहत आयोग छह महीने का एक ब्रिज कोर्स लाएगा जिसमें प्राइमरी हेल्थ में काम करने वाले भी मरीज़ों का इलाज कर पाएंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन में 25 सदस्य होंगे। सरकार द्वारा गठित एक कमेटी इन सदस्यों को मनोनीत करेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal