कल कोटा पहुंचेगी टीम, हास्पिटल का लेगी जायजा
नई दिल्ली : राजस्थान के कोटा में नवजात शिशुओं की मौतों को तुरंत रोकने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी हरकत में आ गया है। मंत्रालय ने इस मामले पर चार सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम का गठन किया है जो शुक्रवार को कोटा पहुंचेगी। टीम कोटा के जे. के. लोन अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का जायजा लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। यह टीम राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय और केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच समन्वय स्थापित कर हर संभव कदम उठाएगी।
इस टीम में जोधपुर एम्स के बाल रोग विभाग के हेड डॉ. कुलदीप सिंह, मंत्रालय के राजस्थान क्षेत्र के निदेशक डॉ. दीपक सक्सेना, जोधपुर स्थित एम्स के नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण सिंह और एडवाइजर डॉ. हिमांशु भूषण शामिल हैं। टीम राज्य स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वित्तीय और तकनीक सहायता भी देगी। इस विषय पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात भी की। इससे पहले गुरुवार को हर्षवर्धन ने अशोक गहलोत को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी जिसमें उन्होंने राज्य को हर संभव मदद देने की बात कही।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal