बगदाद : इराक में शनिवार को वाहनों के एक काफिले पर हवाई हमला किया गया। इस हमले में छह लोग मारे गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस के काफिले पर हमला किया गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम अभी तक पता नहीं लग पाए हैं। इराक के सरकारी टीवी ने हमले की पुष्टि की और कहा कि बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी रोड के पास ये हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में डॉक्टर भी मारे गए हैं। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को हुए हमले में अमेरिका ने ईरान के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal