पंजाब (पाकिस्तान) : ननकाना साहिब गुरुद्वारा में सिखों के खिलाफ हिंसा भड़काने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को गिरफ्तार हुए आरोपित की शिनाख्त इमरान चिश्ती के रूप में हुई है। वैसे पुलिस ने इमरान के खिलाफ कार्रवाई करने में आनाकानी की। इमरान ने घर में आराम से बैठकर माफी का एक वीडियो जारी किया है। उल्लेखनीय है कि इमरान ने शुक्रवार को गुरुद्वारा में हुए हमले में एक हिंसक भीड़ का नेतृत्व किया था, जिसने तोड़फोड़ को अंजाम दिया था। चिश्ती एहसान का भाई है, जिसने गुरुद्वारा की पंथी की बेटी जगजीत कौर का अपहरण कर लिया था। भीड़ सिख विरोधी नारे भी लगा रही थी।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा में इस घृणित कार्य की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान से सिख समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया। इसके अलावा पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी शुक्रवार शाम ट्वीट कर कहा है कि वह स्थिति से चिंतित है। आयोग ने पंजाब सरकार से सिख समुदाय की सुरक्षा और उनके पवित्र स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal