नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि कुछ ही हफ्तों में ड्रोन का रेजिस्ट्रेशन शुरू का जाएगा। आर्थिक विकास में ड्रोन सेवा का महत्वपूर्ण योगदान होगा। इसलिए हमें इस इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में काम करना चाहिए। वे सोमवार को डीएफआई द्वारा आयोजित ड्रोन फेस्टिवल में बोल रहे थे। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि भारत में नई तकनीक, इंजीनियपरिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। ड्रोन जैसी तकनीक से कई क्षेत्र में काम तेजी से, कम लागत से संभव हो सकेगा। इसलिए ड्रोन इंडस्ट्री को गति देने के लिए ड्रोन का पंजीयन आवश्यक है और इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है और जल्दी ही लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal