मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने मंगलवार को ट्वीट कर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ जेल जाने की बात लिखी है.

दरअसल, हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में प्रशासन की ओर से भाजपा नेताओं को नोटिस भेजे जाने पर संभाग आयुक्त के आधिकारिक निवास पर धरना दिया था. इसके लिए कैलाश विजयवर्गीय और क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी पर मंगलवार को उमा भारती ने एक के बाद एक छह ट्वीट किए.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा कि ‘मैं पिछले 7 दिनों से भोपाल में हूं, आप सबको पता है कि मेरे बाएं पांव के पंजे में दो फ्रैक्चर होने के बाद भोपाल में अभी प्लास्टर कटा है, तथा अभी तीन महीने के लिए मेरी सीमित गतिविधियां हैं.
पिछले कुछ दिनों से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी के द्वारा इंदौर में हो रहे अन्याय के खिलाफ, पर दिए गए बयान पर भारी प्रतिक्रियाएं हो रही हैं.
इस तरह की कार्यवाही के खिलाफ कैलाश जी ने इंदौर में बोला है वह पूरे प्रदेश में हो रहा है इसीलिए कैलाश जी की आवाज़ पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना है.
कैलाश जी एवं उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है तथा सरकार की तरफ से यह बयान आया है कि उनको उनके साथियों के साथ जेल भेजा जा सकता है.’
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal