लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 7 सदस्यीय दल इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आई.आई.टी.), बॉम्बे, मुंबई द्वारा आयोजित एशिया की सबसे बड़ी रोबोटिक प्रतियोगिता ‘टेकफेस्ट 2019-20’ में प्रतिभाग कर लखनऊ लौट आया। इस अवसर पर सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या आभा अनन्त के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने प्रतिभागी छात्रों का चारबाग रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। ‘टेकफेस्ट 2019-20’ में प्रतिभाग कर लौटे छात्रों में आयुष जायसवाल, प्रखर गोयल, श्रेयांश सिंह, प्रखर वर्मा, सिद्धार्थ यादव एवं अािदत्य तिवारी शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के शिक्षक मोहम्मद अजमल अंसारी ने किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि आई.आई.टी मुंबई के तत्वावधान में 3 से 5 जनवरी तक आयोजित इस रोबोटिक प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न आई.आई.टी. संस्थानों, एन.आई.टी., प्रोफेशनल रोबोट मेकर्स एवं रोबोट मेकिंग कम्पनियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें केवल सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की टीम ही एकमात्र स्कूली स्तर की टीम थी। आई.आई.टी. एवं एन.आई.टी. स्तर के देश के ख्यातिप्राप्त शैक्षिक संस्थानों के बीच सी.एम.एस. की स्कूल स्तरीय टीम ने फाइनल प्रतिस्पर्धा में 500 प्रतिभागियों के बीच जगह बनाई और फाइनल प्रतियोगिता में अपने स्वनिर्मित रोबोटों का प्रदर्शन कर छठा स्थान अर्जित किया, जो कि निःसंदेह एक बड़ी सफलता है। इसके अलावा, सी.एम.एस. छात्रों को एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी वातावरण में देश भर के मेधावी छात्रों व विशेषज्ञों के साथ विचारों के आदान-प्रदान एवं अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को और निखारने का अवसर मिला। विदित हो कि विगत वर्ष सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय रोबोटिक प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal