जनविकास महासभा ने मनाया युवा उत्सव, महापौर ने प्रदान किये पुरस्कार

वृक्षारोपण, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ सामाजिक संगठन हुए सम्मानित

लखनऊ : जनविकास महासभा, उत्तर प्रदेश ने रविवार को यहां स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के मौके पर डीएवी डिग्री कालेज के प्रागण में युवा उत्सव का आयोजन किया। स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कॅरियर के जागरूकता फैलाने की थीम पर हुये इस उत्सव के दौरान बच्चों के लिये चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता के साथ शहर के विकास एवं सामाजिक कार्यो में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया गया। संगठनों को महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस मौके पर मध्य क्षेत्र के विधायक सुरेश चन्द श्रीवास्तव, पूर्व महापौर श्री सुरेश चन्द्र अवस्थी, कालेज के प्रधानाचार्य डा0 के0के0 पाण्डेय, कॅरियर काउन्सर डा0 अगम दयाल, डी0के0 वर्मा, जन विकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी, जनसेवक प्रकोष्ठ के प्रभारी गणेश यादव, व्यापारी नेता अनूप शुक्ला, चार्टर्ड एकाउन्टेंट शरद श्रीवास्तव, अजय यादव, लखनऊ जनविकास महासभा के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेयी, अधिवक्ता रमेश प्रसाद अवस्थी, विकास पाण्डेय सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दिनभर चले इस उत्सव की शुरूआत कालेज के प्रागण में वृक्षारोपण एवं स्वामी विवेकानन्द की चित्र पर मार्ल्यापण एवं पुष्पाजंलि के अर्पण के साथ हुयी। उत्सव के दौरान विशेष तौर पर मौजूद छात्रों एवं युवाओं के लिये कॅरियर काउन्सर डा0 डी0के0 वर्मा ने अपने उद्बोधन से उज्जवल भविष्य के लिये टिप्स दिये। कार्यक्रम के अन्तिम पड़ाव में शहर के विकास एवं सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लगभग चार दर्जन सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाले संगठनों में वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति, लखनऊ जनकल्याण महामंच, गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति, इन्दिरानगर आवासीय महासमिति, राजाजीपुरम जनकल्याण मंच, आशियाना जनकल्याण समिति, जानकी विकास महासमिति, उत्सव, बाल महिला सेवा संस्थान, विजय श्री फाउण्डेशन, अंश वेलफेयर फाउण्डेशन, तेजस्विनी वेलफेयर सोसायटी, जागृति सेवा समिति, जानकीपुरम विस्तार वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर-तीन जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति, जानकीपुरम विस्तार कल्याण समिति सेक्टर चार, लक्ष्य जनकल्याण समिति, नवोदय आवासी कल्याण समिति, आश्रय वन एलडीए आवास कालोनी, सरस्वती पुरम कल्याण समिति, नागरिक कल्याण समिति, सत्य समर्पण, संतुष्टि वेलफेयर सोसायटी, लाडली फाउंडेषन ट्रस्ट, सामाजिक नवचेतना महिला सषक्तिकरण समिति, विष्व भारती, सोसायटी ऑफ कॅरियर टेक्नोलॉजी, बिसारिया षिक्षा सेवा समिति, अभिषेकपुरम विकास एवं कल्याण समिति, शुभ संस्कार समिति, रोटी कपड़ा बैंक, सहारियन कामगार संस्थान, नरेन्द्र अवस्थी षिक्षण संस्थान, राजेन्द्र शिक्षण संस्थान, दिव्या सेवा सदन, सृजन फाउंडेशन, सृष्टि संकल्प फाउण्डेशन, प्रीति सेवा समिति, वी केयर वेलफेयर सोसाइटी, अभिषा फाउंडेशन, एसजी फाउंडेशन, आस्था फाउंडेशन शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com