लखनऊ छावनी में मनाया गया ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’

बड़ाखाना पर भूतपूर्व सैनिकोें ने एक दूसरे से साझा किये अनुभव

लखनऊ : लखनऊ छावनी में मंगलवार 14 जनवरी को मध्य कमान के तत्वाधान में ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये। ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ की शुरुआत लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के साथ हुई। इस अवसर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल आइएस घुमन ने स्टेशन के समस्त सेवारत सैन्यकर्मियों की ओर से मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान ले0 जनरल मानवेन्दर सिंह (सेवानिवृत्त), ले0 जनरल एएम वर्मा (सेवानिवृत), ले0 जनरल एलवी पाण्डेय (सेवानिवृत्त), वाईस एडमिरल सुजान सिंह (सेवानिवृत्त)तथा एयर वाईस मार्शल आरके दीक्षित (सेवानिवृत्त) ने भी स्मृतिका पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्टेषन के लगभग 800 भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिक मौजूद थे। तदोपरांत मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल आइएस घुमन ने छावनी स्थित सूर्या प्रेक्षागृह में भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में ले0 जनरल आइएस घुमन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा भारतीय सेना के लिए किये गये योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन भूतपूर्व सैनिकोें के लिए आयोजित बड़ाखाना के साथ हुआ जहॉं उन्हें एक दूसरे से रूबरू होने एवं अपने अनुभवों को साझा करने का अवसर मिला। भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल एवं आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर केएम करियप्पा की याद में ‘सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया। फील्ड मार्शल केएम करियप्पा 14 जनवरी 1953 को भारतीय सेना में अपनी शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com