रांची : चारा घोटाले के बड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का बयान गुरुवार को दर्ज किया जाएगा। उनका बयान सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में दर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार अदालत डोरंडा कोषागार से वर्ष 1994-95 में 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी और मुख्यमंत्री काल में किये गये भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल करेगी जिसका जवाब लालू प्रसाद देंगे। मालूम हो कि चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में वर्तमान में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा समेत 111 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं। इसमें से 109 आरोपियों के बयान अदालत ने दर्ज कर लिया है। एक आरोपी डॉ. शिवनंदन प्रसाद गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका बयान भी लिया जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal