साइकिल चलाकर दिया फिट रहने का संदेश

फिट इंडिया : साइकिल दिवस पर निकली रैली

गाज़ियाबाद : नेहरू युवा केंद्र गाज़ियाबाद के तत्वाधान में फिट इंडिया अभियान के अन्तर्गत खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार साइकिल दिवस पर साइकिल रैली का आयोजन जनपद ग़ाज़ियाबाद के समस्त ब्लॉको लोनी, भोजपुर, मुरादनगर, रजापुर में किया गया। प्रत्येक साइकिल रैली को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा, लेखाकार मुकुन्द वल्लभ शर्मा एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लोनी ब्लॉक में रैली गढ़ी कटेया से रामपार्क तक, भोजपुर में ग्राम सारा से मानवतापुरी तक, मुरादनगर में पतला से निवाड़ी तक एवं रजापुर में नंदग्राम से नई बस्ती तक सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवदेव शर्मा, मुकन्द वल्लभ शर्मा एवं सभी गणमान्य लोगों द्वारा सभी जगह उपस्थित समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को साइकिल चलाने, योग करने एवं व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया। मुकन्द वल्लभ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करते है। प्रत्येक कार्यक्रम में संयुक्त रूप से लगभग 400 युवक युवतियां उपस्थित रहे एवं लगभग 100 साइकिल सवारों ने साइकिल रैली तो बाकी व्यक्तियों ने पैदल यात्रा के माध्यम से फिट रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी गणमान्य लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सभी ब्लॉको से चयनित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शारिफ अहमद, पवन त्यागी, अजय कुमार, दया, नितीश श्रीवास्तव विकास कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लोनी से कैफ खान, युवा समाजसेवी सनोवर खान,योगिता राणा, तालिब, नेहा पुर्वानी भोजपुर से संध्या, आशु, आरती रजापुर से अरुण कुमार, विशाल, रचना, सरस्वती मुरादनगर से पंकज, राधिका, सुभाष, ऋतु आदि का सहयोग रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com