पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर के कंबोज नगर एसएसबी केम्प के पास पिलर संख्या 33—34 के बीच बड़ी मात्रा में चाइनीस विस्फोटक पदार्थ एवं क्लोजआप एसएसबी व पुलिस के संयुक्त गस्त के दौरान बरामद किया है, जो तस्करों के द्वारा नेपाल से भारत लाया जा रहा था। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 23 लाख 29 हजार रुपए के करीब है। एसएसबी व पुलिस 26 जनवरी को लेकर लगातार बार्डर पर गस्त कर रही है। एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त गश्त के दौरान गन्ने व झाड़ियों के पास लावारिस दो ट्राले बरामद किए हैं, जिसमें 15 पेटी चाइनीस विस्फोटक पदार्थ एवं 45 पेटी क्लोज अप टूथपेस्ट बरामद हुआ।
एसएसबी ने बताया कि माल को सीज कर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जाच कर रही है। एसपी पीलीभीत रोहित मिश्रा ने बताया की इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और एसएसबी की सयुंक्त टीम अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करती रहती है। बीती रात भी एसएसबी और पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी, इसी बीच कुछ आतिशबाजी और टूथपेस्ट बरामद हुआ है। इसमें थाना हाजरा में एफआईआर दर्ज की गई है, विवेचना प्रचलित है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal