लखनऊ : बुधवार को स्थानीय यूपी प्रेस क्लब में सामाजिक संगठन सरल केयर फाउडेंशन के पर्यावरण कैलेंडर 2020 का विमोचन किया गया। उल्लेखनीय है कि सरल केयर फाउडेंशन पिछले तीन साल से पर्यावरण कैलेंडर का प्रकाशन कर रहा है। पर्यावरण कैलेंडर 2020 का विमोचन यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट लखनऊ मंडल के संयुक्त तत्वाधान में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ‘स्वस्थ्य लखनऊ सुदंर लखनऊ’ विषय पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया और काननू मंत्री ब्रजेश पाठक उत्तर प्रदेश सरकार ने हिस्सा लिया। सरल केयर फाउडेंशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने बताया पर्यावरण कैलेंडर की खास बात यह है कि इसमें छुटिटयों की जगह पर पूरे विश्वभर में पर्यावरण को लेकर मनाये जाने वाले विभिन्न तारीखों को लिखा जाता है, जिससे लोगों में पर्यावरण के संरक्षण के प्रति भी जानकारी बनी रहे। सरल केयर फाउडेशन लगातार तीसरे साल पर्यावरण कैलेंडर प्रकाशित कर रहा है। यह कैलेडर की अलग अलग थीम होती है। 2018 में पर्यावरण कैलेंडर “स्लोगन थीम”, 2019 का “इवेंट थीम” और 2020 का “महिला सशक्तिकरण” की थीम पर है।’
कार्यक्रम में ‘स्वस्थ्य लखनऊ सुदंर लखनऊ’ विषय सेमिनार का अयोजन भी किया गया। इसमें लखनऊ के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा अवध प्रांत की उपाध्यक्ष डाक्टर श्वेता सिंह, बाबू सुदर सिह इंसींटीटयूट और टैक्नलौजी एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर आंनद शेखर सिंह, लखनऊ मंडल वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवसरन सिंह, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, समाजसेवी राजेश राय, प्रतिष्ठिा इनोवेशस की डायरेक्टर औक्टिैक्ट प्रज्ञा सिंह, समाजसेवा डिपंल दत्ता, इंटीरियर डिजाइनर खुशबू सिसोदिया ने लखनऊ को और सुदंर बनाने के बारे में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के सहयोग में यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, यूपी वर्किग जर्नलिस्ट के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, लखनऊ मंडल के महामंत्री के. विश्वदेव राव, देवराज सिंह, अविनाश शुक्ला, एआरटीओ रीतू सिंह, उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वामिक खान, सेक्रेटरी संजय सिंह, विजयश्री प्रसादम सेवा से विशाल सिंह फूडमैन, मिसेज इंडिया वन इन मिलियन की डायरेक्टर डाक्टर स्वाति दीक्षित, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की संयोजक समाजसेवी अधिवक्ता शिवा पाडेय, शैली द्विवेदी, मौडल स्मृति सिंह, क्षत्रिय क्षत्राणी समाज के अध्यक्ष मनोज सिंह चैहान, संजोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट के अनुराग महाजन, मेकअप आर्टिस्ट पायल श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal