रायबरेली : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने रायबरेली पहुंचकर बिना नाम लिये बसपा प्रमुख मायावती पर इशारों में निशाना साधा है। इस दौरे में मीडिया से लगातार दूरी बनाकर चल रही प्रियंका ने ट्वीट कर मायावती के हाल में ही कांग्रेस शासित प्रदेशों की कानून व्यवस्था पर घेरने पर जबाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश के गृहमंत्री उन्हें चुनौती दे रहे है जो घर से ही बाहर नहीं निकले, लेकिन चुनौती देने की बजाय दूसरे प्रदेशों की समस्याएं उठा रहे। उन्होंने आगे लिखा कि यूपी की जनता सब समझती है। हालांकि प्रियंका ने अपने ट्वीट में किसी का नाम नही लिखा है। प्रियंका के इस ट्वीट को मायावती के हालिया बयानों का जबाब माना जा रहा है। इस ट्वीट से एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि प्रियंका सोनिया गांधी के साथ दो दिनों के दौरे पर रायबरेली में है। यहां उनके निर्देश पर आयोजित जिला और शहर के अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर सहित गुरुवार को ही आयोजित प्रदेश की एक अहम बैठक में हिस्सा लेना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal