गणतंत्र दिवस पर 335 पुलिसकर्मियों को मिलेगा डीजी कमेंडेशन डिस्क

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक कमेंडेशन डिस्क अवार्ड दिया जायेगा। इसमें प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर कमेंडेशन डिस्क शामिल हैं। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार 335 पुलिसकर्मियों को सभी जिला, रेंज और जोनल मुख्यालयों पर डीजी कमेंडेशन डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 24 पुलिस कर्मियों को डीजी का प्लैटिनम कमेंडेशन डिस्क दिया जाएगा। प्लैटिनम डिस्क पाने वालों में प्रमुख रूप से एसपी सिटी वाराणसी दिनेश सिंह, एडिशनल डीसीपी वेस्ट लखनऊ विकास चंद्र त्रिपाठी, एडिशनल एसपी हबीबुल हसन, पीके मिश्रा सीओ एसटीएफ के नाम शामिल हैं।

वहीं 62 पुलिसकर्मियों को डीजी का गोल्ड कमेंडेशन डिस्क अवार्ड दिया जाएगा। गोल्ड डिस्क पाने वालों में एडिशनल एसपी अयोध्या टीएन त्रिपाठी, एडिशनल एसपी हापुड़ सर्वेश मिश्रा, राज्य में रेडियो अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी, एडिशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव,सीओ एसटीएफ विनोद सिरोही, एसीपी हजरतगंज लखनऊ अभय कुमार मिश्रा, एसीपी चौक डीपी तिवारी, एसीपी विभूति खंड आईपी सिंह और सीओ रजनीश वर्मा आदि के नाम शामिल हैं। इसी कड़ी में 249 पुलिस कर्मियों को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सिल्वर कमेंडेशन डिस्क पाने वालों में दिनेश सिंह एटीएस, दिगंबर कुशवाहा एडिशनल एसपी ट्रेनिंग, जयप्रकाश सिंह एडिशनल एसपी डीजीपी मुख्यालय, इंस्पेक्टर अनिल शाही, सतीश गौतम, राजेश राय आदि हैं। इसके साथ ही 100 से अधिक कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com