लखनऊ प्राणि उद्यान में लाॅयन एवं तेंदुआ बाड़ों का उद्घाटन

लखनऊ : नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में गुरुवार को प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परितर्वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने दो नवनिर्मित लाॅयन एवं तेंदुआ बाड़े का उद्घाटन किया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, मनोज सिन्हा ने बताया कि प्राणि उद्यान में आज बब्बर शेर के बाड़े एवं तेंदुए के बाड़े का उद्घाटन किया गया है। बब्बर शेर के बाडे़ में दो मादा शेरनी पिंकी एवं शीना को रखा गया है। यह बाड़ा केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली की गाइड लाइन के अनुसार बनाया गया है। इस मौके पर मंत्री चौहान ने कहा कि जब भी इस प्रकार के कार्यक्रम प्राणि उद्यान में किये जाते हैं तो बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं। हमें यह प्रयास करना होगा कि प्राणि उद्यान में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भ्रमण करने आयें, जिससे उन्हें वन, पर्यावरण एवं वन्यजीवों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से विभाग ने वन क्षेत्र को 6.7 से बढ़ाकर 9.7 कर दिया है। इसी प्रयास को आगे बढ़ाने की दिशा में अब 25 करोड़ पौधों का रोपण करने का लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूरा करने में विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। कहा कि प्राणि उद्यान के विकास के लिए जो भी सम्भव होगा सरकार पूरी तरह से सहयोग करेगी। इस अवसर पर सुधीर गर्ग, राजीव कुमार गर्ग, सुनील पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार सिंह, डा. उत्कर्श शुक्ला, संजीव जौहरी के अलावा वन विभाग एवं प्राणि उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर फ्यूचर प्रोग्रेसिव माॅन्टेसरी स्कूल, चिनहट, लखनऊ के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com