बेटियों को योजनाओं से आगे बढ़ा रही यूपी सरकार : महाना

यूपी दिवस पर महिला प्रधानों का सम्मेलन

हरदोई – यूपी दिवस पर महिला कल्याण एवं जिला पंचायतीराज विभाग से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ योजना से रसखान ऑडिटोरियम में शुक्रवार को महिला ग्राम प्रधान सम्मेलन का शुभारंभ कैबिनेट व प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने किया। उपस्थित महिला ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि वह अपनी नारी शक्ति को पहचाने और गांव के विकास एवं योजनााओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के लिए स्वयं गांव के लोगों से संपर्क करें और बिना भेदभाव हर व्यक्ति का काम निष्पक्ष एवं ईमानदारी से करें। महिला शक्ति को बढ़ावा देने के लिए सरकार अनेक योजनाओं से बेटियों व महिलाओं को आगे बढ़ा रही है जिससे सशक्त होकर समाज की मुख्यधारा से भिन्न योजनाओं के माध्यम से जुड़ कर समाज की सेवा कर सकें।

इस अवसर पर बालिकाओं एवं नारी सशक्तीकरण में अच्छा कार्य करने वाली महिला ग्राम प्रधानों एवं इसमें भाग लेने वाली आशा, आंगनबाड़ी तथा छात्राओं को मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रतीक चिन्ह के साथ प्रशस्त्री पत्र प्रदान कियें। इस अवसर पर सुमंगला योजना में जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर शासन द्वारा भेजे गये प्रमाण- पत्र को  मंत्री ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को प्रदान करते हुए जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके मार्ग दर्शन में जनपद ने अपना एक अलग स्थान हासिल किया है जिसके लिए जिलाधिकारी बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम के दौरान रसखान ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह महिलाओं को स्टार्टअप कास्ट में 56 महिला समूह को 1 लाख 40 हजार, रिवाल्विंग फंड 44 महिला समूह को 6 लाख 60 हजार व सामुदायिक निवेश निधि (सीआईएफ) 44 महिला समूह को 48 लाख 40 हजार, सीसीएल 14 महिला समूह को 13 लाख 50 हजार सहित कुल धनराशि 69 लाख 90 हजार महिला समूह को दी गई। इससे पहले मंत्री सतीश महाना ने रसखान ऑडिटोरियम परिसर में अलग-अलग विभागोंं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा विभिन्न विभागों की 29 करोड़ की 16 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकापर्ण किया।

इस अवसर पर  मंत्री ने दिव्यांगों को ट्राईसाइकल एवं आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड भी पात्र लोगों को प्रदान किये। इस अवसर पर विधायक राजकुमार राजिया, रजनी तिवारी, आशीष सिंह आशू, भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, डीसी एनआरएलएम विपिन कुमार चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com