नई दिल्ली : भाजपा ने जेएनयू प्रकरण का जिक्र कर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने कहा कि वोट के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का समर्थन कर रहे हैं। यही वह ‘गैंग’ है जिसने वर्ष 2016 में जेएनयू परिसर में देश विरोधी नारे लगाए थे, लेकिन केजरीवाल सरकार ने उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का केस चलाने की अभी तक मंजूरी नहीं दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्विटर पर लगातार दो ट्विट के जरिए केजरीवाल सरकार से सवाल किया है। उल्लेखनीय है कि 09 फरवरी 2016 को संसद हमले के मास्टरमाइंड अफजल गुरु की फांसी की बरसी पर जेएनयू परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाये गये थे। इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ जिन लोगों को आरोपित बनाया गया था उनमें उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, कश्मीरी छात्र आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, उमर गुल, रईया रसूल, बशीर भट्ट शामिल हैं।
उन्होंने पूछा कि केजरीवाल को दिल्ली की जनता को यह बताना चाहिए कि वह उन लोगों का समर्थन क्यों कर रहे हैं जो भारत को तोड़ना चाहते हैं? 09 फरवरी 2016 को कन्हैया कुमार, उमर खालिद और उसके अन्य सहयोगियों ने जेएनयू परिसर में भारत तेरे टुकड़े-टुकड़े होंगे; जैसे देशविरोधी नारे लगाए थे। यह लोग भारत की संप्रभुता को खत्म करने की घमकी दे रहे थे। इस मामले की विभिन्न एजेंसियों ने जांच की और जनवरी 2019 में कन्हैया कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में कन्हैया समेत 10 लोगों पर राष्ट्रद्रोह (आईपीसी की धारा 124-ए) का भी आरोप लगाया गया था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इनके खिलाफ केस चलाने की अभी तक मंजूरी नहीं दी है। केजरीवाल को इस बारे में दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal