रियो डि जेनेरो : मूसलाधार बरसात और तेज बहाव ने ब्राजील के मिनास गेरेस में 56 लोगों की जान ले ली। सैकड़ों लोग पानी में बह गए या भूस्खलन से मकानों के मलबे में दबे हुए हैं। शनिवार देर शाम तक 2500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है। अभीतक 17 लोग लापता हैं। सरकार की ओर से तेजी से राहत कार्य किए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि ब्राजीली प्रांत बेलो ऑरॉज़ांटे के मिनास गेरेस में शुक्रवार सायं और शनिवार को 17 सेंटीमीटर बरसात हुई, जो पिछले एक सौ दस वर्षों में एक रिकॉर्ड है। इससे नदियों में पानी का बहाव बढ़ गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे ठीक एक वर्ष पहले ब्राज़ील में बरूमदिन्हो में वाले डैम मूसलाधार बरसात से ढह गया था, जिससे डैम पर काम करने वाले और आसपास की रिहायशी बस्तियों के 250 लोगों की मौत हो गयी थी। ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनरो भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के परेड समारोह में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal