कहा, गंगा के पूर्व स्वरूप को लाने के लिए आगे बढ़ रहे सीएम योगी
उन्होंने कहा कि कुंभ 2019 गंगा की अविरलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा के पूर्व स्वरूप को वापस लाने के लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं। आज जो परिवर्तन देखने को मिल रहा है वो मोदी जी के संकल्प का ही परिणाम है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रतिरूप बनकर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मां गंगा को हम लोग साफ रखें, यही संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं। गंगा यात्रा को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है। जाति-मजहब को तोड़कर सभी लोग यात्रा में शामिल हो रहे हैं। जनसभा के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन चौहान, सुरेश राणा, कपिल देव अग्रवाल, बलदेव सिंह औलख समेत कई मंत्रीगण मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal