दसवीं कबीर शाह मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट
कम्बाइंड मीडिया इलेवन की जीत में आकाश का आलराउंड प्रदर्शन
कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच आकाश यादव (44 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन को 54 रन से हराया। चौक स्टेडियम पर खेले गए मैच में इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कम्बाइंड मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। निचले क्रम पर आकाश (44 रन, 40 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) के साथ एसएम अरशद ने 26, विक्रम श्रीवास्तव ने 25 व सुधीर तिवारी ने 14 रन बनाए। इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन से मनीष ने 37 रन देकर चार, मयूर शुक्ला ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। फहीम, वर्णित व मार्तण्ड ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने तीन विकेट पर 32 रन गिर गए थे। फहद शाह ने सर्वाधिक 32, मार्तण्ड ने 18 व मयूर शुक्ला ने 17 रन बनाए। टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 107 रन ही बना सकी। कम्बाइंड मीडिया इलेवन से आकाश यादव ने 19 रन देकर तीन, विक्रम श्रीवास्तव ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। राम बहादुर व दिनेश वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए।
अमर उजाला बनाम टाइम्स ऑफ़ इंडिया (चौक स्टेडियम)।
दैनिक जागरण बनाम मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
