लखनऊ : बसंत पंचमी के पावन पर्व पर तरुण चेतना विकास संस्थान लखनऊ द्वारा शीरोज़ हैंग आउट विपिन खण्ड, गोमती नगर लखनऊ में एसिड अटैक से पीड़ित लड़कियों को उनके इस उत्पीड़न को सहन करने के बाद भी जीवन को हिम्मत और पूरे जोश से जीने के जज़्बे को सलाम करते हुये गुरुवार 30 जनवरी को एक सम्मान समारोह ‘अवार्ड आॅफ एक्सिलेंस 2020’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक, कार्यक्रम प्रमुख दूरदर्शन केंद्र लखनऊ रामा अरुण त्रिवेदी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। संचालन संस्था की अध्य्क्ष रचना मिश्रा द्वारा किया गया। वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि शबाहत हुसैन विजेता एवं वरिष्ठ कार्टूनिस्ट माधव बाजपेयी एवं अनेक नामचीन पत्रकारों, साहित्यकारों, अधिवक्ताओं, समाज सेवियों ने अपने अपने वक्तव्य से कार्यक्रम को सफल बनाया।
एसिड अटैक से पीड़ित जुझारू लड़कियों गरिमा, कुंती, रेशमा, आशमा, प्रीति, गुड़िया, फ़रहा,जया, अंशू, रजनी, कविता, जीतू, रुपाली, रंजीता को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम एवं सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा संस्थान से आत्मिक रूप से जुड़े सहयोगी हसन जाफ़री, फ़ैज़ अली ख़ान, आशुतोष शर्मा, आनंद द्विवेदी अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ एवं समाजसेवी नीरजा शुक्ला, ऋतुश्री एवं अन्य का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष रचना मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बताया कि उनकी संस्था पिछले 10 वर्षों से लगातार सामाजिक सेवा एवं सामाजिक न्याय हेतु समर्पित है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal