लखनऊ : राजधानी लखनऊ से बाराबंकी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बाराबंकी के तीन मार्गों के लिए चारबाग बस डिपो से सोमवार को यूपी रोडवेज की बसों का शुभारम्भ किया गया। इससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों में खुशी का माहौल है। इससे यात्रियों को जहां परिवहन सुविधा का लाभ होने से वहीं सरकारी राजस्व की बढोतरी भी होगी। मलिहाबाद विधानसभा की विधायिका जयदेवी कौशल ने बरगदिया, माल, कैसरबाग, बाराबंकी, बेलहरा, बहादुरगंज मार्ग की बस का शुभारम्भ किया। ब्लॉक प्रमुख ने अमानीगंज, महोना, इटौंजा, कैसरबाग, महमूदाबाद, तंबौर रूट की बस का उद्घाटन किया। इसी प्रकार एआरएम उपनगरीय, हैदरगढ़ काशी प्रसाद ने लखनऊ, बाराबंकी, देवा, मसौली मार्ग की बस का शुभारम्भ किया।Lucknow-बाराबंकी के तीन मार्गों पर बसों का शुभारम्भ
लखनऊ : राजधानी लखनऊ से बाराबंकी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बाराबंकी के तीन मार्गों के लिए चारबाग बस डिपो से सोमवार को यूपी रोडवेज की बसों का शुभारम्भ किया गया। इससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों में खुशी का माहौल है। इससे यात्रियों को जहां परिवहन सुविधा का लाभ होने से वहीं सरकारी राजस्व की बढोतरी भी होगी। मलिहाबाद विधानसभा की विधायिका जयदेवी कौशल ने बरगदिया, माल, कैसरबाग, बाराबंकी, बेलहरा, बहादुरगंज मार्ग की बस का शुभारम्भ किया। ब्लॉक प्रमुख ने अमानीगंज, महोना, इटौंजा, कैसरबाग, महमूदाबाद, तंबौर रूट की बस का उद्घाटन किया। इसी प्रकार एआरएम उपनगरीय, हैदरगढ़ काशी प्रसाद ने लखनऊ, बाराबंकी, देवा, मसौली मार्ग की बस का शुभारम्भ किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal