बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री’ के निर्देशक अमर कौशिक का कहना है कि शूटिंग के समय श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को कई तरह के अजीब अनुभवों का सामना करना पड़ा. रात की शूटिंग के दौरान, मध्य प्रदेश के एक छोटे से कस्बे चंदेरी में शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय लोगों ने टीम को आगाह किया कि वह रात को इस सड़क पर शूटिंग न करें लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और रात में शूटिंग चालू रखी.
इसके बाद अचानक कई तरह के अजीब वाकये हुए. उन्होंने बताया कैमरे का फोकस पुलर ठीक से काम नहीं कर पा रहा था, बिजली आ-जा रही ती और इसका बल्ब भी दिक्कत दे रहा था. कौशिक ने बताया, “हमारी शूटिंग के एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए और कहा कि हम जिस सड़क की शूटिंग कर रहे हैं, वो हॉन्टेड है और वहां कोई नहीं जाता.”
इसके बाद अचानक कई तरह के अजीब वाकये हुए. उन्होंने बताया कैमरे का फोकस पुलर ठीक से काम नहीं कर पा रहा था, बिजली आ-जा रही ती और इसका बल्ब भी दिक्कत दे रहा था. कौशिक ने बताया, “हमारी शूटिंग के एक दिन पहले कुछ स्थानीय लोग मेरे पास आए और कहा कि हम जिस सड़क की शूटिंग कर रहे हैं, वो हॉन्टेड है और वहां कोई नहीं जाता.”
#Stree se bachne ke liye hum taiyaar hokar aa rahe hain, aap bhi savdhaan ho
jao! #StreeTrailerToday@ShraddhaKapoor #DineshVijan @amarkaushik @TripathiiPankaj @Aparshakti@nowitsabhi @maddockfilms #D2RFilms @KrishDK @RajnDK @JioCinema @TSeries pic.twitter.com/JWVX0dfTCb— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) July 26, 2018
बात अगर फिल्म की करें तो हाल ही में फिल्म का गाना मिलेगी मिलेगी रिलीज किया गया है. गाने में राजकुमार राव और श्रद्दा कपूर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. गाने को मीका सिंह ने अपनी आवाज से और स्पेशल बना दिया है. गाने में सभी कलाकारों ने काफी अच्छे कॉस्ट्यूम पहने हैं जिसके कारण गाना देखने में भी काफी अच्छा लग रहा है.
https://www.instagram.com/p/BlvskU3Dn1U/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
गाने की शुरुआत में पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं और बीच-बीच में अपनी कॉमेडी हरकतों से वह लोगों को हंसाने का भी काम कर रहे हैं. एक दिन पहले ही इस गाने का टीजर रिलीज किया गया था. इस गाने को मीका सिंह और सचिन जिगर ने गाया है और सचिन-जिगर ने ही इसे म्यूजिक भी दिया है. इस गाने में कमाल का म्यूजिक है और सैफ अली खान स्टारर एजेंट विनोद के गाने ‘पुंगी’ के म्यूजिक की याद दिलाता है.
https://www.instagram.com/p/Bi2k8d7FrKK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
कुछ ही समय पहले ‘स्त्री’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में राजकुमार राव औप श्रद्धा कपूर पहली बार एक दूसरे के साथ काम करते नजर आएंगे. ट्रेलर में हॉरर के साथ कॉमेडी का बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिल रहा है. वैसे राजकुमार राव पहले रागिनी एमएमएस जैसी फिल्में की हैं लेकिन उसमें कॉमेडी का तड़का नहीं था. ‘स्त्री’ 31 अगस्त को रिलीज होगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal