वाराणसी : शहर में सोमवार को ‘द 100 बॅक्स’ फिल्म को लेकर सड़कों पर छात्रों ने पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया और इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। कुछ लोगों का मानना है कि इस फिल्म में हमारी संस्कृति और सभ्यता के ख़िलाफ़ चीजें दिखाई गई हैं जिनका समाज पर नकारात्मक असर पड़ेगा। 21 फ़रवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म को लेकर लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म में खुलेआम कलाकारों को गाली गलौज करते हुए दिखाया गया है, जिसका फिल्म देखने वाले दर्शकों पर खासकर युवाओं व बच्चों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। फ़िल्मों के गिरते स्तर को देखते हुई लोगों ने फिल्म पर रोक लगाने और बड़े स्तर पर विरोध करने की चेतावनी दी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal