लखनऊ : प्रदेश में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेश से विद्युत उपभोक्ताओं को आसान किश्त योजना का लाभ आज से पुन: मिलेगा। योजना के 29 फरवरी को समापन होने के बाद उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए 31 मार्च तक के लिए योजना को बढ़ाया गया है। आसान किस्त योजना में बकायेदार अपने घरों में चार किलोवॉट तक घरेलू मीटर लगवाते हुए योजना का लाभ उठा सकेंगे। योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 किश्तों में बकाया धनराशि जमा करने की आसानी की गयी है, वहीं शहरी उपभोक्ताओं को यही 12 मासिक किस्तों में जमा करने की छूट मिल रही है। योजना का लाभ पाने वाले उपभोक्ताओं से ब्याज नहीं लिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को भी ब्याज माफी दी गयी है। किसान अपने छह किश्तों में ट्यूबेल का बकाया जमा करा सकते है। 31 मार्च तक के लिए योजना को बढ़ाया जाने की सूचना सभी विद्युत केंद्रों को भेज दी गयी है।विद्युत उपभोक्ता आज से फिर उठाएं आसान किश्त योजना का लाभ
लखनऊ : प्रदेश में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेश से विद्युत उपभोक्ताओं को आसान किश्त योजना का लाभ आज से पुन: मिलेगा। योजना के 29 फरवरी को समापन होने के बाद उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए 31 मार्च तक के लिए योजना को बढ़ाया गया है। आसान किस्त योजना में बकायेदार अपने घरों में चार किलोवॉट तक घरेलू मीटर लगवाते हुए योजना का लाभ उठा सकेंगे। योजना के तहत ग्रामीण उपभोक्ताओं को 24 किश्तों में बकाया धनराशि जमा करने की आसानी की गयी है, वहीं शहरी उपभोक्ताओं को यही 12 मासिक किस्तों में जमा करने की छूट मिल रही है। योजना का लाभ पाने वाले उपभोक्ताओं से ब्याज नहीं लिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को भी ब्याज माफी दी गयी है। किसान अपने छह किश्तों में ट्यूबेल का बकाया जमा करा सकते है। 31 मार्च तक के लिए योजना को बढ़ाया जाने की सूचना सभी विद्युत केंद्रों को भेज दी गयी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal