लखनऊ : राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को हटाया गया है। आईपीएस अधिकारियों में विश्वजीत महापात्रा को डीजी विशेष जांच बनाया गया है। सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी है। रामपुर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध किया गया है। उनकी जगह पर शगुन गौतम को रामपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
रवि जोसेफ को अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ लखनऊ बनाए गए हैं। ज्योति नारायण को पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था, एन रविंद्र को पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग एवं बजट, विजय प्रकाश को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश, धर्मवीर को पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड लखनऊ, मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ और सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44 वीं बटालियन पीएससी मेरठ भेजा गया है। अशोक कुमार सिंह को एडीजी ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal