नई दिल्ली : हिन्दू सेना के ऐलान के बाद रविवार को शाहीन बाग में धरना स्थल पर बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से धरना स्थल से उठने की अपील की है। पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। बता दें कि हिन्दू सेना ने ऐलान किया था कि वह रविवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को रविवार को खत्म करवा देगी। हिन्दू सेना के विष्णु गुप्ता ने ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाने में बुरी तरह से नाकामयाब रही है। भारत के संविधान के आर्टिकल 14, 19, 21 के तहत वहां आम लोगों के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है।हिन्दू सेना 01 मार्च 2020 को सुबह 10 बजे, सभी राष्ट्रवादियों को ब्लॉक की गई सड़क को खाली कराने के लिए आमंत्रित करती है। हिन्दू सेना की चेतावनी के मद्देनजर पुलिस ने शाहीन बाग में बैरिकेडिंग करते हुए चेतावनी चस्पा कर दी है कि सीआरपीसी की धारा 144 लागू होने के चलते यहां किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि गत 15 दिसम्बर 2019 से शाहीन बाग में सड़क बंद है और यहां सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal