कहा, नीतीश कुमार जमीनी स्तर से उठे एक लोकप्रिय नेता
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि वह जमीनी स्तर से उठे एक लोकप्रिय नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ट्वीट संदेश में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे मित्र नीतीश कुमार जी को बधाई। वह जमीनी स्तर से उठे एक लोकप्रिय नेता हैं जो बिहार के विकास को आगे बढ़ाने में सबसे आगे है। सामाजिक सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून उल्लेखनीय है। मैं उनके लम्बे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। रविवार को 69 वर्ष के हुए नीतीश कुमार जनता दल (यू) के अध्यक्ष भी हैं। उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी है। बिहार में वर्तमान में भाजपा-जदयू की साझा सरकार है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal