लखनऊ : नवाबों के शहर में टेस्टी ओर हेल्दी खाने के शौकीनों को घर बैठे स्वास्थ्यवर्द्धक खाना मिलना अब आसान हो गया है। फूड लवर्स के लिए टेस्टी खाने के वादे के साथ डी-3/434, सेक्टर-एच एलडीए कालोनी कानपुर रोड में द शेफ किचन ‘फ़ूड फार मूड’ इसकी आज शुरूआत हो गयी। इस रेस्टोरेंट में आप घर बैठे खाना फूड ऑन काॅल सिर्फ एक फोन पर मंगवा सकते है। फिर चाहे वह शुद्ध शाकाहारी खाना हो या मांसाहारी। खास बात यह है कि यहां शाकाहारी व मांसाहारी भोजन बनाने के लिए अलग किचन के साथ स्टाफ व शेफ भी नियुक्त किए गए है। यहीं नहीं यहां खाने की पैंकिंग भी इको फ्रेंडली होगी।
इस अनूठे प्रोजेक्ट को शुरू करने वाली मिसेज गरिमा मिश्रा व मिसेज रीना तिवारी ने बताया कि 25 साल के अनुभव के साथ अब नए जमाने के साथ कदम मिलाते हुए हमने द शेफ किचन की शुरूआत की है। यहां हम फूड ऑन काॅल की टैग लाइन के साथ फोन पर आर्डर लेकर खाना मुहैया कराएंगे। हम कानपुर रोड के क्षेत्र के साथ पूरा लखनऊ कवर करेंगेे। रेस्टोरेंट की यह सर्विस प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी। फूड लवर्स खाने के लिए फोन नम्बर: 0522-4103399 और 9793803399 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां आउटडोर कैटरिंग की भी सुविधा मौजूद है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal