गुरु घासीदास केंद्रीय विवि के 8वें दीक्षांत समारोह में बोले राष्ट्रपति
दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों 9 मेडल प्राप्त करने वालों में 6 लड़कियां और 3 लड़के हैं। दीक्षांत समारोह में 74 गोल्ड मेडलिस्ट, 75 पीएचडी उपाधि और अन्य को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल अनुसुइया उइके, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुलाधिपति अशोक मोडक, कुलपति प्रोफेसर अंजना गुप्ता, कुलसचिव शैलेंद्र कुमार और अन्य मौजूद रहे। इस आयोजन में शामिल होने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना करते हुए रेस्ट हाउस की विजिटर डायरी में लिखा कि बिलासपुर में ठहरने का अनुभव सुखद रहा और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और इससे जुड़े सभी लोगों के सेवा भाव को सरकार की सराहना करता हूं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal