लघु फिल्मों के माध्यम से संस्थाओं को दिलाएंगें पहचान -सुमित स्वामी

जाति व धर्म के नाम पर समाज को लड़ाना बंद करें सियासी दल

वाराणसी : आईना आर्गनाइजेशन के प्रमुख सुमित स्वामी ने बताया के हमारे देश के सामाजिक संस्थाओं के साथ हो रहे अन्याय या सरकार द्वारा जिस तरह से संस्थाओं की अनदेखी की जा रही है, जिस तरह से राजनैतिक दोहरी व्यवस्था समाज के ऊपर लागू की जा रही है, बहुत जल्द इस पर लघु फिल्म लेकर आएंगे। इसके माध्यम से समाज में और हमारे सामाजिक संस्थाओं में अच्छी जागरूकता आएगी और सामाजिक संस्थाओं को एक अच्छी पहचान समाज के अंदर देश के अंदर प्राप्त होगी। सुमित ने कहा कि आज देश में हर समाज के लिए एक नियम एक कानून बनाए जा रहे हैं, अलग-अलग कानून व्यवस्था हर जगह लगाई जाती है। अगर हमारा देश एक है तो हमारे देश का कानून भी एक होना चाहिए। संविधान एक है, ट्रेन में, रोडवेज बस में पैसेंजर चाहे जितना आदमी भर सकता है लेकिन एक गरीब ऑटो चालक एक से अधिक पैसेंजर बैठाता है उसका चालान काटा जाता है। यह भेदभाव क्यों?

सुमित स्वामी ने कहा कि सामाजिक व्यक्ति के लिए एक चपरासी की नौकरी के लिए उसमें योग्यता उम्र सीमा पूछी जाती है लेकिन सरकार बनाने के लिए सरकार चलाने के लिए ना किसी उम्र की कोई सीमा है ना किसी डिग्री की कोई आवश्यकता है। प्लास्टिक उद्योग धड़ल्ले से चल रहा है, पॉलिथीन बंद सिर्फ सामाजिक व्यक्तियों के लिए है। बेवजह के जातिवादक, धर्मवादक मुद्दों को लेकर देश और समाज को लड़ाना बंद करें। आज हमारे देश की सामाजिक संस्थाएं एकमत हो रही हैं, सामाजिक संस्थाओं को लेकर लघु फिल्मों के माध्यम से समाज में जागरूकता और संस्थाओं को पहचान दिलाने का कार्य करने की पहल आईना ऑर्गनाइजेशन बहुत जल्द कर रही है। आईना ऑर्गनाइजेशन का लक्ष्य है अपने देश के प्रतिष्ठित अच्छे सामाजिक संगठनों के उद्देश्यों की पूर्ति करना जिसके लिए आईना निरंतर प्रयत्नशील है देश से दोहरी राजनीतिक व्यवस्था को खत्म करने और समाज को एक मत बनाने का सफल प्रयास आईना और निर्देशन हमेशा करती रहेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com