अमरावती (आंध्र प्रदेश) : राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पडोसी तेलंगाना राज्य में कोरोना वायरस का मरीज़ पाए जाने के बाद मंगलवार को आंध्र प्रदेश में वायरस फैलने से रोकने के लिए समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है और लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन उन्होंने अधिकारियों को कोरोना वायरस को लेकर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित कर उन पर ध्यान केंद्रित करने का आदेश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव जवाहर रेड्डी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सभी जिलों को जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 5 फीसदी मामलों में ही कोरोना वायरस के कारण जान को खतरा हो सकता है। सरकार की प्राथमिकता होगी कि पहले जिला स्तर पर समन्वय समितियां गठित की जाएं। कोरोना से निपटने के लिए कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा और कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से यहां हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal