लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-12 के छात्र सुजॉय बोस ने साइंस विजार्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि हेतु सुजॉय को पुरस्कार स्वरूप एक लैपटॉप एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन आईएमएस इंजीनियरिंग कालेज के तत्वावधान में किया गया, जिसके अन्तर्गत सीएमएस के इस मेधावी छात्र ने सिटी स्तर पर प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराया। प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इस मेधावी छात्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से सिद्ध कर दिया कि वह आगे चलकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा व ज्ञान के बलबूते देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं, यही कारण है सीएमएस छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार उपलब्धि अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सीएमएस के मेधावी छात्रों ने विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नोलॉजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस, एस्ट्रोनॉमी आदि विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal