लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस की कक्षा-6 की छात्रा फलक मलिक ने इण्टरनेशनल स्पेल बी कम्पटीशन में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता हमिंग बर्ड एजूकेशन लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित हुई। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा
ने बताया कि प्रतियोगिता में सीएमएस की इस मेधावी छात्रा ने स्पेलिंग, ग्रामर, पजल्स, फोनेटिक्स सिम्बल, बोलने की क्षमता, राइमिंग वर्डस, जंबल लेटर्स आदि विभिन्न मानकों पर अपने अंग्रेजी ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया। अब यह मेधावी छात्रा प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रतिभाग करेगी। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस न सिर्फ अपने छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है, अपितु उन्हें सर्वश्रेष्ठ ज्ञान एवं सम्यक ज्ञान प्रदान कर रहा है, साथ ही वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की बदौलत सीएमएस के मेधावी छात्रों ने अनेकों राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं।
स्पेलिंग प्रतियोगिता में सीएमएस छात्रा को गोल्ड मेडल
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal