सीएम योगी आज वाराणसी आएंगे, करेंगे समीक्षा बैठक

वाराणसी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार अपरान्ह लगभग पांच घंटे के दौरे में वाराणसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आने का संकेत मिलते ही जिला प्रशासन के अफसर तैयारियों में जुट गये। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अफसर सुबह 9 बजे से ही अपने कार्यालय में पहुंच कर फाइलों को अपडेट करने में जुटे रहे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री वाराणसी में विकास कार्यों की मंडलीय सभागार में समीक्षा बैठक के बाद कोविड अस्पताल और काशी विश्वनाथ कारिडोर का भी निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में खुले कोरोना लैब का उदघाटन करेंगे। मंडलीय अस्पताल में इसकी तैयारियां सुबह से ही चल रही हैं। संभावना है कि वाराणसी में निर्माणाधीन फुलवरिया फोरलेन की डिजाइन पर भी मुख्यमंत्री निर्णय कर सकते हैं। मुख्यमंत्री गोरखपुर से चलकर अपरान्ह पुलिस लाइन मैदान में हेलीकाप्टर से आएंगे। समीक्षा बैठक और विकास परियोजनाओं की स्थलीय निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com