लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को एक पत्र लिखकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद कहा है। शिवपाल यादव ने पत्र के माध्यम से अपनी विधानसभा सदस्यता खत्म करने वाली याचिका को वापस लेने के लिए यह पत्र लिखा है। शिवपाल यादव ने पत्र के माध्यम से लिखा कि निश्चित ही यह मात्र एक राजनीतिक परिघटना नहीं है बल्कि आपके इस तरह के स्पष्ट, सार्थक और सकारात्मक हस्तक्षेप से राजनीतिक परिधि में आपके नेतृत्व में एक नव राजनीतिक विकल्प का भी जन्म होगा। उन्होंने लिखते हुए कहा कि इस स्नेह पूर्ण विश्वास के लिए आपका कोटिस आभार है। शिवपाल यादव के इस पत्र के लिखे जाने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में अचानक से चाचा और भतीजे के एक होने की चर्चा गर्म हो गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal