हैदराबाद (तेलंगाना)। राज्यभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 92 नए मरीज और मिले हैं। इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई है। संक्रमण के मामले में थोड़ी राहत दिख रही है। सबसे ज्यादा संक्रमित तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद व उसके आसपास के इलाके से आ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 3,742 हो गई है। इनमें से 1,742 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 142 की मौत हो चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal